जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध चल रहा विशेष अभियान
उपजिलाधिकारी सदर ने बिना माइनिंग टैग के खनिज परिवहन कर रहे 02 डंपर किए सीज
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार ने राजस्व टीम एवं थाना प्रभारी श्री प्रवेश शर्मा ने अवैध खनन के विरूद्ध कल रात विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान अवैध रेत खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को ज़ब्त किया। साथ ही बिना माइनिंग टैग के खनिज परिवहन कर रहे 2 डंपर को सीज करा दिया। उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध यह अभियान जारी रहेगा। ऐसे वाहन जो मोटर व्हीकल एक्ट के हाई स्कयूरीटी नम्बर प्लेट नियमों, यथा-प्लेट के बांए तरफ नीले रंग में आईएनडी हॉट-स्टैम्पड होता है तथा प्लेट को स्नैपलॉक जिसे हटाया नहीं जा सकता, का पालन नहीं करेंगे, आगे व पीछे नम्बर प्लेट न होने के कारण ऐसे वाहनों के विरूद्ध प्रथम बार जुर्माना तथा बार-बार उल्लघंन करने पर परिवहन विभाग द्वारा इनका पंजीकरण रद्द कर वाहनों के जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए तहसील सदर के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करें। साथ ही ओवर लोड एवं बिना माइनिंग टैग वाले वाहनों पर भी लगातार कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ