प्रमुख चिकित्सक डॉ. पंकज शर्मा को बदमाशों ने बनाया अपना निशाना
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-बीती रात कस्बे के मोहल्ला चौधरियान में बेखौफ बदमाशों ने नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. पंकज शर्मा के आवास पर लूट की वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो अज्ञात बदमाशों ने घात लगाकर डॉ. पंकज शर्मा के घर के बाहर उन पर अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने उनके गले से करीब डेढ़ तोला सोने की चेन लूट ली। जब डॉ. शर्मा ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई करते हुए मारपीट की। इसी दौरान डॉ. शर्मा के पास मौजूद युवक वैभव ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने डंडे से हमला कर उसे भी घायल कर दिया। हाथापाई में डॉ. पंकज शर्मा को भी चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि शोर मचने पर बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही लूट कर मौके से फरार हो गए।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सोनकर ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ