Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया

पुलिस बोली, बिना अनुमति सरकारी संपत्ति पर किया जा रहा था निर्माण कार्य

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-स्टेट हाईवे 59 पर देवबंद आबादी क्षेत्र में बने फ्लाईओवर के पिलर नंबर-87 पर बने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र के नीचे कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति बनाए जा रहे पक्के चबूतरे को पुलिस ने रुकवा दिया। जिसे लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

फ्लाईओवर के पिलर नंबर 77 पर भगवान वाल्मीकि के चित्र के नीचे पक्का चबूतरा बना हुआ है। इसी की तर्ज पर रविवार को कुछ लोगों द्वारा पिलर नंबर-87 पर बने बाबा साहेब के चित्र के नीचे भी पक्के चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और निर्माण करा रहे लोगों से अनुमति पत्र आदि दिखाने के लिए कहा। लेकिन वह कोई स्वीकृति पत्र नहीं दिखा सके। जिसके बाद पुलिस ने बिना अनुमति निर्माण न होने देने की बात कहते हुए कार्य रुकवा दिया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा। पुलिस का कहना है कि सरकारी संपत्ति पर बिना अनुमति निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसे रुकवा दिया गया है। एहतियातन मौके पर पुलिस तैनात की गई है।

दरोगा ने पत्रकारों के साथ किया अभद्र व्यवहार, रोष

देवबंद-बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर के चित्र के नीचे बनाए जा रहे पक्के चबूतरे का कार्य पुलिस द्वारा रुकवाने के दौरान मौके पर कवरेज कर रहे कुछ मीडियाकर्मियों के साथ एक दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। जिससे स्थानीय पत्रकारों में रोष दौड़ गया। हालांकि बाद में कोतवाली प्रभारी द्वारा मामले को अपने स्तर से ही निपटा दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया