व्यापारियों ने की आवारा कुत्तों और लावारिस पशुओं को शहर की सड़कों से हटाने की मांग
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- व्यापारियों ने महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में मेयर किरण जैसल को ज्ञापन देकर आवारा कुत्तों और लावारिस पशुओं को शहर की सड़कों से हटाने की मांग की है।
व्यापारियों का कहना है कि शहर में आवारा कुत्ते राह चलते लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं।सड़कों पर घूमने वाले लावारिस पशुओं के कारण भी लोग चोटिल हो रहे हैंं।महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बड़ी समस्या बन चुके आवारा कुत्तों और लावारिस पशुओं रेस्क्यू कर पशु आवास गृह में भेजा जाए ।सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते अब तक सड़कों लोगों को काटकर घायल कर चुके हैंं। लावारिस पशु भी बड़ी समस्या बने हुए हैंं।सड़को पर लावारिस पशुओं की लड़ाई में कई दोपहिया वाहन चालक दुघर्टना का शिकार हो चुके हैं।पशुओं को सड़कों पर लावारिस छोड़ने वालांे पर भी नगर निगम को कार्रवाई करनी चाहिए।ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से डा.नीशिथ ऐरन,राकेश जमदग्नि,सुनील मनोचा,अंशुल कंसल,सोनू चौधरी,युवराज बिष्ट,प्रीत कमल, मुकेश अग्रवाल शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ