देश की एकता और अखंडता के लिए हिंदुओं को जागरूक और संगठित रहना ज़रूरी है-डॉ प्रवीण तोगड़िया
डॉ. ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ.प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बना।जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बनना चाहिए।देश की अखंडता के लिए हिंदुओं का जागरूक और एकजुट रहना ज़रूरी है।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डॉ.प्रवीण भाई तोगड़िया के नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया। एक बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि भारत में भव्य राममंदिर बन चुका है जो करोड़ों सनातनी हिंदुओं का सपना था।हिंदुओ को जागरूक और संगठित रहना होगा ताकि अन्य कार्य भी पूरे हो सकें।उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनना चाहिए।ग़रीब हिन्दू को पक्का घर मिलना चाहिए।बच्चों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों को फ़सल का उचित मूल्य,व्यापारियों को राहत मिलनी चाहिए ताकि सक्षम समर्थ विकसित भारत बने।डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिएं। बांग्लादेश में 8% हिंदू रह गया है। 20% हिंदू अत्याचार,दमन के कारण पलायन कर भारत में आ गया है। लेकिन अभी भी अत्याचार नहीं रुका है। हिंदुओं की हत्या तक की जा रही है। जिस पर केंद्र सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए।उन्होंने कहा कि हिंदुओं को चाहिए कि अपने हिन्दू भाई को हर स्तर पर सहयोग करें।इस दौरान बृजेश राणा, जिलाध्यक्ष विकास सैनी,डॉ. अजय सैनी,अरुण गुप्ता,पंकज लोधी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ