जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में पेशेंट डाइट किचन का किया उद्घाटन
स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए डाइट का संतुलित एवं गुणवत्तापूर्ण होना आवश्यक - जिलाधिकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में पेशेंट डाइट किचन का उद्घाटन किया गया। साथ ही नव निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज की प्रगति को देखा।
जिलाधिकारी ने पेशेंट एवं तिमारदारों के लिए निर्मित किचन का उद्घाटन करते हुए निर्देश दिए कि खाने की गुणवत्ता बनाई रखी जाए। इसमें किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए डाइट का संतुलित एवं गुणवत्तापूर्ण होना आवश्यक है। इसको हमेशा ध्यान में रखा जाना चाहिए तथा किचन के बनने से शुद्ध भोजन प्राप्त करने के लिए सुविधा मिल सकेगी। श्री मनीष बंसल ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं को बढाया जा रहा है। यह शासन की प्राथमिकता का कॉलेज है। मेडिकल कॉलेज के प्रति आमजनों में सकारात्मकता बन रही है। नर्सिंग कॉलेज की कार्यदायी संस्था सिडको को फिनिशिंग संबंधी कार्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होने प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज को कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य पूर्ण किए जाने एवं सभी कमियों को दूर करने के बाद ही इसका हैण्डऑवर लिया जाए। राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रशासनिक भवन तक निर्मित की गयी सड़क की गुणवत्ता को ठीक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ0 सुधीर राठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ