Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया भव्य शुभारम्भ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया भव्य शुभारम्भ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय इण्टर कॉलेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान में मतदाता पंजीकरण करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष बंसल सहित अन्य अधिकारियों, अध्यापकों, छात्र-छात्राओं सहित सभी ने हस्ताक्षर किए।

कार्यक्रम में छात्रों को मतदाता बनने की पात्रता, पंजीकरण की प्रक्रिया एवं मतदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी तथा युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि देश के भविष्य एवं लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके फार्म 6 भरकर पंजीकरण कराने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान कर भाग लेने की अपील की। उन्होने कहा कि जो युवा 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष के हो गये है उन पर पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा। उन्होने अध्यापकों एवं सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बढ-चढ कर भागीदारी करने एवं इसका प्रचार-प्रसार भी करने की बात कही। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 6 जनवरी से 6 फरवरी तक सभी महाविद्यालयों में डिग्री कॉलेज में एवं इंटर कॉलेज में एक हेल्प डेस्क बनाई जाएगी एवं वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष बनाया जाएगा। जिसमें नए मतदाताओं को फॉर्म सिक्स वितरित कर अथवा पोर्टल के माध्यम से उनके फार्म भरे जाएंगे। 01 अपै्रल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी एडवान्स में फार्म 06 भरकर बीएलओ के पास जमा कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया, वहीं मुस्लिम इंडस्ट्रियल कन्या इंटर कॉलेज, सहारनपुर की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, देवल की छात्राओं द्वारा प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री सुबोध कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 अरविन्द कुमार पाठक सहित संबंधित अधिकारीगण, विद्यालय के अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

                           

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चौपाल में अधिकारियों ने की कार्यों की समीक्षा, ग्रामीणों की समस्याएं जानीं