जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल बने दिनेश सिंह पंवार
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-राज्य सरकार ने रुड़की के वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश सिंह पंवार को शासकीय अधिवक्ता सिविल के पद पर नियुक्त किया है
।वर्ष 1993 में मेरठ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री प्राप्त दिनेश सिंह पंवार ने अधिवक्ता के रूप में करीब 32वर्षों से सिविल व राजस्व मामलों में रुड़की व हरिद्वार स्थित सिविल व कलेक्ट्रेट न्यायालय में प्रेक्टिस की है।श्री पंवार से पूर्व संजीव सिंह कौशल ने साढ़े 24वर्ष डीजीसी सिविल के पद पर रहते हुए शासन की ओर से मजबूत पैरवी कर मुकदमों में सफलता दिलाई है।बीते वर्ष के जून महीने में संजीव सिंह कौशल का कार्यकाल पूरा हो गया था। नव नियुक्त डीजीसी सिविल दिनेश सिंह पंवार ने कहा कि वह ईमानदारी व मेहनत से शासन की ओर से दी गई जिम्मेदारी का पालन करते हुए न्यायालय में मजबूत पैरवी करेंगे।उनकी नियुक्ति पर डीजीसी फौजदारी इंद्रपाल बेदी,वरिष्ठ एडीजीसी फौजदारी कुशलपाल सिंह चौहान,आदेश चंद,भूपेंद्र चौहान,राजकुमार,सुक्रम पाल सिंह ,अनिल कुमार,अमरीश कुमार,अनुज सैनी,आलोक पुंडीर,वीरेश कौशिबा एवं विनय कुमार ने उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ