Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने चलाया कैलेण्डर वितरण अभियान

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने चलाया कैलेण्डर वितरण अभियान

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन हरिद्वार द्वारा प्रकाशित वर्ष-2026 के कैलेंडर वितरण अभियान के अंतर्गत आज एक व्यापक महाअभियान चलाया गया। इस क्रम में विधायक भेल रानीपुर आदेश चौहान,पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं वर्तमान राज्य मंत्री डॉ.जयपाल सिंह चौहान तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री,स्वामी यतीश्वरानंद को संगठन की ओर से कैलेंडर एवं डायरी भेंट की गई।

इस अवसर पर संगठन द्वारा जनप्रतिनिधियों के समक्ष गोल्डन कार्ड से संबंधित विसंगतियां,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की वेतन संबंधी समस्याएं,तथा टोल प्लाजा पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को होने वाली कठिनाइयों जैसे ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। जनप्रतिनिधियों ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया।कैलेंडर वितरण अभियान के अंतर्गत प्रेस क्लब हरिद्वार,लोक निर्माण विभाग हरिद्वार,नगर निगम हरिद्वार,गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार,उत्तराखंड परिवहन निगम कार्यालय,जिला चिकित्सालय,महिला चिकित्सालय,रक्त कोष,मेला चिकित्सालय तथा वन विभाग हरिद्वार में भी संगठन के कैलेंडर वितरित किए गए।इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों एवं शिक्षकों से संवाद स्थापित हुआ तथा विभिन्न ज्वलंत विषयों पर सार्थक चर्चा की गई। इस महाअभियान में संगठन के जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी,जिला संरक्षक के.सी.शर्मा,उपाध्यक्ष खीमानंद भट्ट,उपाध्यक्ष डॉ.संतोष चमोला,जिला मीडिया प्रभारी कुलभूषण शर्मा, संयुक्त मंत्री मनोज चंद,संगठन मंत्री केवलानंद पांडे,ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता छत्रपाल सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह चौहान,कर्मचारी नेता मनोज बरछी वाल,विकास विभाग से राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राजनीति के अजातश़त्रु थे अटल बिहारी वाजपेयी-किरण जैसल