मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों तथा कानून व्यवस्था की बैठक
फार्मर रजिस्ट्री बनाने में कृषि विभाग लीड लें - मण्डलायुक्त
आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से हो निस्तारण- डॉ0 रूपेश कुमार*
संवेदनशील स्थलों पर रखा जाए विशेष ध्यान - डीआईजी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मंडलायुक्त डॉ0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहूत की गई। डॉ0 रूपेश कुमार ने निर्देश दिए कि छोटी एवं सहायक नदियों के पुनरुद्धार के लिए मंडल के तीनों जनपदों में नदी चिन्हित की जाए। जो नदी चिन्हित की जाए उसके किनारों पर पड़ने वाले गांवों में स्थित तालाबों का जीर्णाेद्धार करते हुए उनके किनारों पर वृक्षारोपण भी कराया जाए। इस संबंध में संबंधित विभागों के साथ एवं सिविल सोसाइटी के सदस्यों को लेते हुए एक कार्यशाला आयोजित की जाए।
अल्पसंख्यक कल्याण, जल जीवन मिशन, नियोजन, पंचायती राज, पर्यटन, पर्यावरण वन एवं जलवायु, पीएम पोषण विद्यालय, पिछडा वर्ग कल्याण, युवा कल्याण, लोक निर्माण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास, समाज कल्याण द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की रैंकिंग में मण्डल के जिन जनपदों में गिरावट आई है उसको अगले माह सुधारने के सख्त निर्देश दिए। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए संबंधित मुख्य विकास अधिकारी समीक्षा करें। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि फैमिली आईडी में बेहतर कार्ययोजना बनाते हुए तीनों जनपदों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि कृषि विभाग फार्मर रजिस्ट्री कराने के कार्य में अग्रणी भूमिका निभाएं। यदि संबंधित कृषक के नाम में कोई गडबडी आ रही है या फीडिंग नहीं हो पा रही है उसकी लिस्ट बनाकर दें। पीएम पोषण विद्यालयों के निरीक्षण के लिए जिनके द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया या निरीक्षण कर पोर्टल पर फीड नही किया गया उन्हें नोटिस जारी किया जाए। इस संबंध में उन्होने कहा कि संबंधित डीपीओ निरंतर विजिट कर पोर्टल में फीड करना सुनिश्चित करें। सेतुओं के निर्माण में जनपद मुजफ्फरनगर की रैंकिंग में गिरावट पर सेतु निगम को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत मंडल में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर तत्काल बैंकर्स की बैठक बुलाने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग ग्राम स्तर पर बजट को विकास कार्यों में त्वरित रूप से खर्च करें। उन्होंने स्वामित्व योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए।डॉक्टर रूपेश कुमार ने कहा कि सभी विभाग विकास कार्यों में प्राप्त रैकिंग को उच्चतम श्रेणी में लाएं। ए रैंक वाले अपनी रैकिंग यथावत बनाए रखें। बी, सी एवं डी श्रेणी वाले विभाग कार्यशैली में सुधार लाते हुए रैंकिंग को बेहतर करें। आईजीआरएस पोर्टल पर प्रकरणों का समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि समय सीमा के बाद कोई भी प्रकरण लंबित न रहे तथा शिकायतकर्ता से फीड बैक लिया जाए। शिकायतकर्ता की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है। सेवायोजन विभाग में प्रकरण डिफॉल्टर होने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।कर करेत्तर एवं राजस्व प्राप्ति की समीक्षा में उन्होने निर्देश दिए कि आबकारी, परिवहन, वाणिज्यकर, खनन, स्टाम्प, मण्डी लक्ष्य के अनुरूप वूसली करें तथा बैकलॉग को समाप्त करना सुनिश्चित करें। परिवहन में प्रवर्तन की कार्यवाही बढाने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति 5.0, यातायात व्यवस्था तथा आगामी कार्यक्रमों के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि अपराधियों को यथाशीघ्र दण्ड मिल सके इसके लिए विवेचना के कार्यों में तेजी लाई जाए। एस सी एस टी एवं पॉस्को में मुआवजे की कार्यवाही समय से की जाए। वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की पकड़ में तेजी लाएं। मंडल में रविदास जयंती को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए तथा माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाए।पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहार के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों पर विशेष ध्यान रखा जाए एवं डीजे की ऊंचाई एवं चौडाई मानक के अनुसार रखी जाए। स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों के संचालन में प्रोबेशन विभाग अपेक्षित सहयोग देना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी सहारनपुर श्री मनीष बंसल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा, जिलाधिकारी शामली श्री अरविन्द कुमार चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर श्री आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक शामली श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त श्री शिपू गिरी, मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री सुमित राजेश महाजन, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहारनपुर श्री सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुजफ्फरनगर श्री गजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शामली श्री सत्येन्द्र सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री दुष्यंत कुमार सिंह, डीआईजी स्टाम्प श्री अखिलेश दुबे, उप निदेशक पंचायत श्री हरिकेश बहादुर, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, चिकित्सा सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ