Ticker

6/recent/ticker-posts

कैबिनेट मंत्री के पति पर महिलाओं के प्रति अपशब्दों का आरोप,कांग्रेस ने भेजा पीएम को ज्ञापन

कैबिनेट मंत्री के पति पर महिलाओं के प्रति अपशब्दों का आरोप,कांग्रेस ने भेजा पीएम को ज्ञापन

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति पर महिलाओं के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने व घृणित मानसिकता का आरोप लगाते हुए जिला महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधालाल साहू की एक आडियो में उनके द्वारा बिहार की महिलाओं के लिए कहे गए अपशब्दों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।प्रधानमंत्री उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा के नेता महिलाओं के प्रति घृणित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।पार्षद महावीर वशिष्ठ और महानगर कांग्रेस महासचिव राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार को चाहिए कि गिरधालाल साहू जैसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करें तभी ऐसी घृणित मानसिकता वालों को सबक मिलेगा। पार्षद हिमांशु गुप्ता और महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष अरूण राघव ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालों की सरकार में बेटियां असुरक्षित हैं।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से हिमांशु राजपूत,नवीन भाटिया,आशीष प्रधान,सोनू शर्मा आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कभी टूटना नहीं चाहिए छात्रों का किताबों से रिश्ता - अरशद मदनी