Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारियों ने की क्षतिग्रस्त डिवाइडर और रेलिंग ठीक कराने की मांग

व्यापारियों ने की क्षतिग्रस्त डिवाइडर और रेलिंग ठीक कराने की मांग

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-हीरा कंपलेक्स के व्यापारियों ने प्रशासन से चंद्रचार्य चौक से भगत सिंह चौक की और जाने मुख्य मार्ग की क्षतिग्रस्त रेलिंग एवं डिवाइडर ठीक करने की मांग की है।

व्यापारियों का कहना है कि काफी समय से डिवाइडर एवं रेलिंग टूटी हुई है।व्यस्त सड़क पर दोनों तरफ से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है।रेलिंग एवं डिवाइडर क्षतिग्रस्त होने से दुघर्टना का खतरा बना रहता है।स्थानीय व्यापारी मुनीष गर्ग ने कहा कि काफी समय से मुख्य मार्ग की रेलिंग एवं डिवाइडर क्षतिग्रस्त है।व्यापारी कई बार इसे ठीक करने की मांग कर चुके हैं।जनहित में रेलिंग एवं डिवाइडर को ठीक किया जाए और डिवाइडर पर रेलिंग के स्थान पर पौधारोपण के लिए स्थान बनाया जाए।जिससे सौंदर्यकरण के पर्यावरण को शुद्ध करने में भी मदद मिलेगी। व्यापारी सचिन गुप्ता ने कहा कि प्रशासन को स्वच्छता अभियान के साथ सड़कों की मरम्मत के लिए भी अभियान चलाना चाहिए।व्यापारियों ने कहा कि यदि जल्द क्षतिग्रस्त रेलिंग और डिवाइडर को ठीक नहीं किया गया तो व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में जिलाधिकारी व मेयर को ज्ञापन दिया जाएगा।राहुल अग्रवाल,तरूण गुप्ता ,सुनील गुलाटी,नंदकिशोर काला,आर्यन,कन्हैया,सन्नी,सुरेश गोस्वामी,गगन कुकरेजा,विक्रम सिंह सिद्धू,अनूप सिंह सिद्धू आदि व्यापारियों ने भी क्षतिग्रस्त डिवाइडर और रेलिंग को ठीक कराने की मांग की। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पूर्व मंत्री मरहूमा मोहतरमा शगुफ्ता खान की मग़फ़िरत ओर ईसाले सवाब के लिए क्षेत्र के लोगों ने क़ुरआन ख़्वानी कर की दुआ