Ticker

6/recent/ticker-posts

आईटीसी कंपनी के कर्मियों को दी यातायात नियमों की जानकारी

आईटीसी कंपनी के कर्मियों को दी यातायात नियमों की जानकारी

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- यातायात पुलिस ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अंतर्गत सिडकुल स्थित आईटीसी कंपनी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर कर्मचारियो को यातायात नियमों की जानकारी दी।

यातायात निदेशालय के निर्देशन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात संजय चौहान एवं यातायात निरीक्षक संदीप सिंह नेगी ने आईटीसी कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने,कोहरे के समय रिफ्लेक्टर बेल्ट का प्रयोग करने,वाहन को निर्धारित यातायात नियमों के अनुरूप सुरक्षित रूप से चलाने,सड़क पर स्वयं एवं अन्य राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने आदि विषयों पर ऑडियो-वीडियो माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जानकारी को अत्यंत उपयोगी एवं जीवन रक्षक बताते हुए यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने का संकल्प लिया तथा यातायात पुलिस टीम का धन्यवाद किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पूर्व मंत्री मरहूमा मोहतरमा शगुफ्ता खान की मग़फ़िरत ओर ईसाले सवाब के लिए क्षेत्र के लोगों ने क़ुरआन ख़्वानी कर की दुआ