Ticker

6/recent/ticker-posts

संतो ने दी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नव वर्ष की शुभकामनाएं

 संतो ने दी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नव वर्ष की शुभकामनाएं

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भारत साधु समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,स्वामी ज्योर्तिमयानंद,स्वामी शिवम महंत, भाजपा नेता राजेश रस्तोगी आदि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर नव वर्ष की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरा नंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास करा रहे हैं। हरिद्वार में भी प्रचुर मात्रा में विकास कार्य हो रहे हैं।सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने से उत्तराखंड विकास की नई गाथा लिख रहा है।सबका साथ सबका विकास के नारे को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धरातल पर साकार कर रहे हैं।स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि 2027 मंे हरिद्वार मंे होने वाला कुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा।मुख्यमंत्री जिस प्रकार कुंभ मेले का सफल बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं। उससे साफ है कि कुंभ मेला भव्यता और दिव्यता की ऐतिहासिक मिसाल कायम करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नर सेवा ही है नारायण सेवा, खूब करें जनसेवा