सड़क पर पड़ रही गंदगी, स्वच्छता के दावे हवा हवाई
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- सड़क पर पड़ी गंदगी और वहां से गुजरते लोग। यह हाल है इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम क्षेत्र का। यहां नगर पालिका की ओर से कूड़ेदान की कोई व्यवस्था नहीं है। जिस कारण सड़क पर जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका के साफ सफाई के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। नगर के मोहल्ला खानकाह में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। दिन निकलते ही सड़कों के किनारे कूड़े के ढ़ेर लग जाते हैं। इससे उठने वाली दुर्घंग घरों तक पहुंच रही है। इतना ही नहीं यह राहगीरों के लिए भी मुश्किल का सबब बन रहा है। इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम में देश-विदेश से आने वाले मेहमान भी इसी गंदगी भरे मार्ग से होकर गुजरते हैं। मोहल्लावासी वसी, समी, फैसल, अब्दुल वकील आदि का कहना है कि दिन निकलते ही सड़क के किनारे कूड़े के ढ़ेर लग जाते हैं, अनेक बार पालिका को इससे अवगत कराया गया, लेकिन आज तक यहां कूड़ेदान नहीं रखे गए। वहीं, पालिका अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कूड़ेदान रखवाए जाएंगे, उसके बाद भी कोई सड़क पर कूड़े डालता है तो कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ