Ticker

6/recent/ticker-posts

विधिक सेवा प्राधिकरण ने ड्रग विभाग के साथ किया कई मेडिकल स्टोरर्स का निरीक्षण

 विधिक सेवा प्राधिकरण ने ड्रग विभाग के साथ किया कई मेडिकल स्टोरर्स का निरीक्षण 

रिपोर्ट श्रवण झा

देहरादून- उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशानुसार मंगलवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा ड्रग विभाग के साथ रायपुर चौक,देहरादून के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया,

जिसमें मनेन्द्र सिंह राणा,वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन,विनोद जगुडी,औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन,देहरादून शामिल रहे।निरीक्षण में मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस, फार्मासिस्ट रिकॉर्ड,कोल्ड स्टोरेज फेसिलिटी,एक्सपायर दवाईयां,उनके निपटारे की प्रक्रिया ,नारकोटिक्स ड्रग के विषय में जानकारी आदि आवश्यक विषयों पर पूछताछ की गयी और आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये गए।कोठारी मेडिकल स्टोर,चक्की नं० 4,रायपुर चौक,देहरादून-प्रो.सुनील कोठारी उपस्थित पाये गए,किन्तु फॉर्मासिस्ट सुनील श्रीस्वाल अनुपस्थित पाये गए। स्टोर में अत्यधिक मंदगी और सामान अस्त-व्यस्त पाया गया।स्टोर में 04सी.सी.टी.वी.कैमरे पाये गए। नारकोटिक्स दवाईयों के क्रय-विक्रय बिल व रिकॉर्ड मौके पर निरीक्षण टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किये गए।रैक पर एक्सपायर दवाईयां और कटी हुई दवाईयां पायी गयी। नारकोटिक्स की दवाईयां भी स्टोर से प्राप्त हुई। गल्ले में नोटों की गड्डी में कई नारकोटिक्स दवाईयां अव्यवस्थित व कटी हुई पायी गई,जिसका कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। एक्सपायर दवाईयों के स्टोरेज एवं निपटारे के सम्बंध में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देने, स्टोर में अत्यधिक अनियमितताओं के मद्देनजर,निरीक्षण टीम द्वारा स्टोर को तत्काल बंद कराया गया।स्टोर में दवाईयों के क्रय- विक्रय पर रोक लगाई गयी तथा कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन में स्पष्टीकरण का जवाब देने के निर्देश दिये गए।चेतावनी दी गयी कि यदि स्टोर चालक द्वारा उक्त अनियमितताओं का संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया,तो स्टोर का लॉईसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।गिरी मेडिकोज,रायपुर चौक, देहरादून -स्टोर के प्रो.प्रेमचन्द गिरी निरीक्षण के दौरान उपस्थित पाये गए,किन्तु फॉर्मासिस्ट उस दौरान अनुपस्थित पायी गई,जो बाद में निरीक्षण टीम द्वारा मेडिकल स्टोर के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा दवाईयों के निस्तारण की भी जानकारी ली गयी,जिसपर उनके द्वारा बताया गया कि वे एक्सपायर दवाईयों को घर पर ही नष्ट कर देते हैं।निरीक्षण टीम द्वारा उन्हें सख्त निर्देश दिये गए कि वे एक्सपायर दवाईयों को एम.पी.सी.सी.को देना सुनिश्चित करें, जिससे उनका सही ढंग से निपटारा किया जा सके।निरीक्षण टीम द्वारा उक्त स्टोर में मिली अनियमितताओं के तहत स्टोर को बंद कराया गया और अनियमितताओं को दूर करने के साथ कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन में स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये गए।देवभूमि मेडिकोज,महाराणा प्रताप चौक,रायपुर,देहरादून-स्टोर के प्रो.त्रिवेंद्र सिंह एवं लॉइसेन्स पर अंकित फॉर्मासिस्ट मीमा निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गए।दो अन्य फार्मासिस्ट से स्टोर की दवाईयों के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड के साथ अन्य जानकारी ली गयी।स्टोर में एक भी सी.सी.टी.वी.कैमरा नहीं पाया गया। निरीक्षण टीम द्वारा उक्त स्टोर में मिली अनियमितताओं के तहत स्टोर को बंद कराया गया।बताया गया कि नारकोटिक्स दवाईयों का विक्रय कम किया जाता है।निरीक्षण टीम द्वारा स्टोर में साफ-सफाई रखने के साथ लॉइसेन्स की शर्तों का पालन करने के निर्देश दिये गए।निरीक्षण में यह भी पाया गया कि रायपुर क्षेत्र के अन्य मेडिकल स्टोर जैसे विश्वेशवरी मेमोरियल मेडिकल स्टोर,हिमालयन मेडिकोज,न्यू दून मेडिकल स्टोर,सकलानी मेडिकल स्टोर,जनता मेडिकल स्टोर आदि अन्य सभी ने निरीक्षण की जानकारी होते ही अपने-अपने मेडिकल स्टोर बंद कर दिये,जिससे उनकी विश्वसनीयता संदेहास्पद प्रतीत होती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक माह इसी प्रकार ड्रग विभाग के साथ संयुका औचक निरीक्षण किया जाता है,जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि जिले में आमजन तक सही दवाईयां उपलब्ध हो सकें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जामिया इस्लामिया फ़ैज़ुस्सत्तर नाफिउल उलूम, ढाला चोरा में भाषण प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न