जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार, में 613लोगों को किया लाभान्वित
रिपोर्ट श्रवण झा
देहरादून-प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल‘जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार,प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत मंगलवार को सहसपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत झांझरा में तहसीलदार विवेक राजौरी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा विभागीय योजनाओं के माध्यम से 613लोगों को लाभान्वित किया गया।इस अवसर पर सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर,जिला अध्यक्ष मीता सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिविर में ग्रामीणों द्वारा दर्ज कुल 98शिकायतों में से 37शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए गए। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने पेयजल,विद्युत,सिंचाई,प्रधानमंत्री आवास,अवैध खनन एवं अतिक्रमण से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं। शिविर में जिला अध्यक्ष मीता सिंह,जिला महामंत्री यशपाल नेगी,जिला पंचायत सदस्य कंचन ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेघ सिंह,ग्राम प्रधान अर्जुन कुमार,सलोनी,निधि गैरोला,आरती नैनवाल,कोमल सहित तहसीलदार विवेक राजौरी,खंड विकास अधिकारी मुन्नी शाह,ग्राम विकास अधिकारी चमन प्रकाश नौटियाल,विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ