- थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने अपने सहयोगी दल के साथ किया शातिर वाहन चोर का पर्दाफाश
चोरी के 7 दुपहिया वाहन बरामद,चिलकाना रोड पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को चकमा देकर भागने की फिराक में था सोहिल
आज पत्रकारों के सामने एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने किया इस वाहन चोर का जबरदस्त खुलासा
सहारनपुर/
एक के बाद एक अपनी तेज तर्रार कार्यवाही से शातिर बदमाशों की कमर तोड़ने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने आज चिलकाना रोड से एक शातिर वाहन चोर सोहिल को सात दुपहिया वाहनों के साथ किया गिरफ्तार।गिरफ्तारी से पूर्व यह शातिर वाहन चोर चैकिंग कर रहे धर्मेंद्र सिंह को देखते ही एक स्कूटी से भागने की फिराक मे था,जिसे जांबाज पुलिस टीम ने धर दबोचा।आपको बता दें,कि स्वयं थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सोनू राणा एवम अन्य पुलिस दल के साथ चिलकाना रोड पर वाहन चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से स्कूटी पर आ रहा एक युवक थाना प्रभारी को वाहनों की चैकिंग करते देख स्कूटी सहित उल्टी और भाग खड़ा हुआ। धर्मेंद्र सिंह को भी मामला समझते देर नहीं लगी तथा उन्होंने इस शातिर वाहन चोर का चिलकाना रोड पर ही पीछा करते हुए इसे धर दबोचा।पकड़ा गया युवक एक शातिर वाहन चोर निकला,जिसने थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सामने पंजाब सहित अन्य राज्यों से वाहन चोरी के राज उगले,तो धर्मेंद्र सिंह के भी कान खड़े हो गये।पकड़े गये शातिर वाहन चोर सोहिल उर्फ सोहेल पुत्र महफूज निवासी ग्राम पटनी-थाना चिलकाना की निशानदेही पर 5 और स्कूटी एवम एक बाईक बरामद कर ली।पुलिस ने इस शातिर वाहन चोर का चालान कर जेल भेज दिया है।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान
0 टिप्पणियाँ