Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में आईआईए अपनी अहम भूमिका निभायेगा- प्रमोद सडाना

 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में आईआईए अपनी अहम भूमिका निभायेगा-    प्रमोद सडाना

आज दिनांक 23-12-2022 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इन्वेस्ट इन सहारनपुर के तहत सहारनपुर चैप्टर ने एक दिवसीय निवेशक शिखर सम्मलेन का आयोजन आईआईए चैप्टर चेयरमैन श्री प्रमोद सडाना की अध्यक्षता में आईआईए भवन में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमति अंजू रानी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, सहारनपुर मंडल, एवं, विजय चन्द्र, उपनिदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, सहारनपुर मण्डल, अनिल दीक्षित, टैक्सटाइल इंसपेक्टर, डा० एम०पी० सिंह, फूड प्रोसेसिंग अधिकारी उपस्थित थे।


चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना एवं चैप्टर टीम द्वारा सर्वप्रथम सभी अतिथियों को फूलो का बुके, फूल माला एवं संस्था का अंग वस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया। उसके पश्चात उन्होंने उपस्थित सदस्यो को बताया कि आईआईए एक मजबूत औद्योगिक संगठन होने के साथ -साथ एक जिम्मेदार संस्था है। प्रदेश सरकार लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन करने जा रही है इस इन्वेस्टर्स समिट में नये निवेश हेतु प्रदेश सरकार ने *10 लाख करोड़ रूपये का लक्ष्य रखा है जिसमें जनपद सहारनपुर को 3500 सौ करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य दिया गया है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जी के विजन उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन इकॉनामी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आईआईए तेजी के साथ प्रयास कर रही है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आईआईए की अहम भूमिका को ध्यान मे रखते हुए आईआईए केंद्रीय कार्यालय द्वारा  हेल्प डेक्स का गठन भी किया है। इस हेल्प डेक्स के द्वारा आईआईए सदस्य जो नया निवेश व इन्डस्ट्रीज विस्तारीकरण करना चाहते हैं उनकी सहायता करेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट इन्वेस्ट इन सहारनपुर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है आप लोगो के संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश सरकार की *नई उoप्रo सूक्ष्म, लघु व उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022, उ0प्र0 वस्त्र एवं गारमेटिंग नीति - 2022 व प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएम - एफएमई लागू की गई है। इन नीतियों का लाभ उठाकर हमें नये उधम लगाने और विस्तारीकरण में सहायता मिलेगी  नये निवेशको को सेक्टर आधारित नीतियों से रूबरू कराने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो द्वारा   एमएसएमई नीति, औद्योगिक नीति व फूड प्रोसेसिंग नीति एवं टेक्सटाइल नीति  के बारे में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हम सब सदस्यों को चाहिए कि हम इन सभी नीतियों का लाभ उठाते हुए निवेश करें और जनपद सहारनपुर में औद्योगिकरण को बढ़ावा दें ताकि क्षेत्र विकसित हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के उद्यमी व फूड प्रोसेसिंग व टैक्स्टाइल, गारमेंटस के उत्पाद का निर्माण करने वाले नये उद्यमी उद्योग स्थापित एवं इन्डस्ट्रीज विस्तारीकरण के लिए लाभ ले सके। साथ ही  नये औद्योगिक पार्क व औद्योगिक लैण्ड  बैंक की जो समस्याएं आ रही है इन नई नीतियों में हम नये प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क विकसित कर सकते हैं उसकी बहुत सारी संभावनाएं इन पॉलिसियो में है।* ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मे आईआईए सहारनपुर चैप्टर के पास  150 करोड़ के प्रस्ताव आ चुके हैं और लगभग 150 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्रस्तावित है। अंत मैं आप सभी मुख्य अतिथियों एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एमएसएमई नीति एवं उत्पादों से संबंधित नीतियों के बारे में जो महत्पूर्ण जानकारी संस्था के सदस्य को दी हैं वो बहुत मेंबर्स के लिए ज्ञानवर्धक और उपयोगी है और नए उद्योग लगाने और इन्वेस्टमेंट करने  में सहायक होगी  ।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी,  उपनिदेशक उद्यान विजय चंद्र एवं टेक्सटाइल इंस्पेक्टर अनिल दिक्षित आदि ने अपने-अपने विभागों की नीतियों के बारे में उपस्थित सदस्यों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी नीतियों का लाभ उठाकर आप लोग निवेश कर सकते हैं और आप लोगों को कोई  भी समस्या आती है तो आप हमारे से मिल सकते हैं हम आपका मार्गदर्शन अवश्य करेंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इन्वेस्ट इन सहारनपुर कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के०आर० सिंघल, आर०के॰ धवन, अनूप खन्ना, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, अशोक छाबड़ा,  ऋषभ अग्रवाल, सतीश अरोड़ा, प्रकाश चंद गोयल, संदीप गुप्ता, दर्शन कुमार गुप्ता, अनिल अग्रवाल,  संजय बजाज, प्रेम क्वात्रा, गौरव चोपड़ा, परमजीत सिंह, अतिश गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, अरविंद खन्ना , चंद्र पॉपली, मयंक कर्णवाल, विनय दहूजा, राही मक्कड, निपुण जैन, सम्यक जैन, सुनील वर्मा,  विनायक अग्रवाल, सचिन गोयल,  दीपांशु गोयल, प्रमोद गोयल, सुषमा बजाज, शैली साहनी, सुरेंद्र मोहन कालड़ा, अनिल गोयल,  प्रमोद कुमार गोयल, विमल परोथी, अपूर्व गोयल, शिव अरोड़ा, सुरेश बब्बर, समीर मदान, अक्षत मित्तल, संजय गर्ग, हरजीत सिंह, ललित धीमान, अमित शर्मा, राजन मिड्ढा, सोनू कक्कड़, इमरान, विनोद कुमार, अमित अरोड़ा, अभिषेक अरोड़ा, हरजीत  सचदेवा, इत्यादि के अलावा लगभग 95 सदस्यों ने भाग लिया।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए