Ticker

6/recent/ticker-posts

चारो साहिबजादे अते माता गुजर कौर जी दी शहीदी सप्ताह के उपलक्ष मे गुरुद्वारा सिंह सभा की और से होगा मुफ्त विशाल चिकित्सा शिविर

चारो साहिबजादे अते माता गुजर कौर जी दी शहीदी सप्ताह के उपलक्ष मे  गुरुद्वारा सिंह सभा की और से होगा मुफ्त विशाल चिकित्सा शिविर


 धन धन साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी दें चारो साहिबजादे अते माता गुजर कौर जी दी शहीदी सप्ताह के उपलक्ष मे  गुरुद्वारा सिंह सभा की और से होगा मुफ्त विशाल चिकित्सा शिविर       प्रेस विज्ञप्ति     दिनांक 23/12/22      धर्म की रक्षा के लिए धन धन साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी दें चारो साहिबजादे अते माता गुजर कौर जी की शहादत  सप्ताह के उपलक्ष मे  गुरुद्वारा सिंह सभा की और से जनहित मे एक विशाल स्वास्थ्य शिविर दिनांक 25/12/22 दिन रविवार प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर गाँधी पार्क के पास गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज प्रांगण मे किया जायेगा जिसमे शहर कर प्रसिद्ध चिकित्सक डा अजय सिंह, डा रवि ठक्कर, डा सिद्धार्थ बंसल, डा छाया खुशवाहा, डा सी एस आनंद, डा एस के आनंद, डा विकास जैन, डा भूपिंदर सिंह, डा परविंदर कौर, डा जसप्रीत कौर, डा ईशान गुप्ता, डा सुमित कुमार, डा हरमनप्रीत सिंह आदि लगभग सभी भिन्न भिन्न प्रकार की सभी बीमारियों जैसे ह्रदय रोग, नसों से संबंधी रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग,बाल रोग त्वचा रोग, दंत रोग, सामान्य रोग, बुखार, नेत्र रोग, फिजियोथेरेपी आदि के लिए निशुल्क परीक्षण, आवश्यक जाँच करेंगे एवं आवश्यकता अनुसार मुफ्त द्वारा वितरित भी की जाएगी जिसके सम्बन्ध मे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का एक प्रतिनिधि मंडल शिविर संयोजक डा चरणजीत सिंह एवं परमवीर सिंह मंगी के नेतृत्व मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजीव मांगलिक से मिला और उन्हें कैम्प के बारे मे अवगत कराया इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डा शिवांका गोड़, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा कुणाल जैन तथा वरिष्ठ क्षय रोग लैब प्रयवेक्षक एम पी सिंह चावला भी उपस्थिति रहे इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रतिनिधि मंडल मे वरिष्ठ पदाधिकारी तरणजीत सन्नी,प्रभजोत सिंह गौवी,छवप्रीत सिंह मोनू शिविर संयोजक डा सी एस आनंद, परमवीर सिंह मंगी एवं एम पी सिंह चावला मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए