Ticker

6/recent/ticker-posts

साइक्लिंग ह्दय के लिए एक श्रेष्ठ व्यायाम- बाबूराम सैनी

साइक्लिंग ह्दय के लिए एक श्रेष्ठ व्यायाम-   बाबूराम सैनी

 सहारनपुर। ईज़ ऑफ लिविंग के अन्तर्गत एक साइक्लोथॉन-2022 साइकिल रैली का आयोजन स्मार्ट सिटी सहारनपुर द्वारा किया गया। साइकिल रैली का शुभारंभ स्मार्ट सिटी के एसीओ/अपर नगरायुक्त राजेश यादव तथा अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर बाबूराम सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली हसनपुर चौक से दिल्ली रोड, कलक्ट्रेट तिराहा, कोर्ट रोड होते हुए अम्बेडकर स्टेडियम पहुंचकर सम्पन्न हुयी।


 

स्मार्ट सिटी सहारनपुर द्वारा ईज़ ऑफ लिविंग के अन्तर्गत साइक्लोथॉन-2022 साइकिल रैली के आयोजन का उद्देश्य फिट इंडिया तथा स्वच्छता के प्रति व अपने शहर के विकास के प्रति लोगों, विशेषकर युवाओं को जागरुक करना था। साइकिल रैली के समापन पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी ने कहा कि साइक्लिंग ह्दय के लिए एक श्रेष्ठ व्यायाम है। इसके जरिये हृदय और रक्त वाहिकाओं का जोखिम कम किया जा सकता है। यह मधुमेह के रोगियों के लिए भी काफी लाभकारी है। इसके माध्यम से हम खुद को एक्टिव और फिट रख सकते है तथा साइक्लिंग वजन घटाने का भी सबसे श्रेष्ठ माध्यम है।

सभी साइक्लिस्ट को ईज़ ऑफ लिविंग अभियान के प्रति जागरुक करते हुए अपने शहर के मूलभूत ढांचे में क्या सुधार किये जाएं, इस पर विचार आमंत्रित किये गए। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को स्मार्ट सिटी के एसीओ/अपर नगरायुक्त राजेश यादव द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। साइकिल रैली में अधिशासी अभियंता यातायात अमरेन्द्र गौतम, पीआरओ सिमरन चौधरी व मणिजैन, साइकिल मोटीवेशन क्लब के अध्यक्ष प्रेमचंद, आईटी मोहित तलवार, स्मार्ट सिटी के जेई, प्रवर्तन दल के जवान और एसडी इण्टर कॉलेज, गौरीशंकर इण्टर कॉलेज, आशा मॉर्डन इण्टरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं व एनसीसी कैडेट्स आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले के कार्यक्रमों की श्रंखला में हुआ कव्वाली का महामुकाबला