प्यार व समर्पण का संदेश देता है। क्रिसमस पर्व....सुरेंद्र चौहान
सहारनपुर, महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था यूनिक किड्स स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा क्रिसमस का पर्व बड़ी उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा आपसी सद्भाव वह सांप्रदायिक एकता को मजबूत बनाने का संदेश दिया।
स्थानीय गोपाल नगर स्थित यूनिक किड्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोग्रेसिव स्कूल सोसाइटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान, निदेशक मनु चौहान, प्रधानाचार्य हरसिमरत कौर चौहान व नन्हे बालक अंगद चौहान ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन व शिक्षाओं पर आधारित झांकी व नाटक प्रदर्शित कर दर्शकों का मन मोह लिया तथा सेंटा क्लाज बने बच्चों ने अन्य बच्चों को उपहार देकर व परी की भूमिका में बच्चों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा बच्चों ने सर्व धर्म समभाव पर प्रस्तुति देकर आपसी सद्भाव को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोग्रेसिव स्कूल सोसाइटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि क्रिसमस का पर्व खुशियो का त्यौहार है, जो खुशी व समर्पण का संदेश देता है। इस लिए हमे सभी धर्मों के पर्वों को मिलजुल कर मनाना चाहिए ताकि नई पीढ़ी में आपसी प्यार व सद्भाव को मजबूत किया जा सके प्रधानाचार्य हरसिमरत कौर चौहान ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान महिमा चांदना,मोनिका नरूला,वंशिका चौहान, मीनाक्षी छाबड़ा,चेतना गुलाटी, दीपिका बजाज आदि शिक्षिका ,अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ