Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम की विज्ञापन नीति में सड़क सुरक्षा व दृश्य सौंदर्य पर विशेष ध्यान

निगम की विज्ञापन नीति में सड़क सुरक्षा व दृश्य सौंदर्य पर विशेष ध्यान

महापौर व नगरायुक्त ने लोकार्पित किया ‘‘आउटडोर विज्ञापन नीति-2025’’ का ड्राफ्ट

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम सहारनपुर ने अपनी ‘‘आउटडोर विज्ञापन नीति-2025’’ जारी की है। विज्ञापन नीति का ड्राफ्ट आज महापौर डॉ.अजय कुमार, नगरायुक्त शिपू गिरि व अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने लोकार्पित करते हुए महानगर के विज्ञापनदाताओं, विज्ञापन एजेंसियों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों-प्रतिष्ठानों, कंपनियों, चिकित्सकों, शिक्षण संस्थानों आदि से 31 मई तक उनके सुझाव आमंत्रित किये है। 

निगम विज्ञापन नीति-2025 की जानकारी देते हुए नगरायुक्त शिपू गिरि ने बताया कि महानगर में सड़क सुरक्षा, दृश्य सौंदर्य और पारदर्शी राजस्व सृजन पर विशेष ध्यान देते हुए आउटडोर विज्ञापनों को विनियमित और प्रबंधित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें मुख्य रुप से वाणिज्यिक और औद्यौगिक क्षेत्रों में विज्ञापन की अनुमति रहेगी। जबकि आवासीय क्षेत्रों, विरासत स्थलों, धार्मिक स्थलों के निकट व यातयात संवेदनशील स्थानों पर निगम से अनुमति के बाद ही विज्ञापन किया जाना संभव होगा। निगम की ‘आउटडोर विज्ञापन नीति-2025’ विज्ञापनों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत करती है। इनमें बिलबोर्ड, सार्वजनिक उपयोगिता विज्ञापन, परिवहन आधारित विज्ञापन और व्यवसायों द्वारा स्वयं विज्ञापन शामिल है। प्रत्येक श्रेणी के लिए विशिष्ट दिशा निर्देश और अलग-अलग शुल्क संरचनाएं रखी गयी हैं। विज्ञापन नीति में इस बात पर जोर दिया गया है कि विज्ञापन टैªफिक दृश्यता और पैदल यात्री के चलने में कहीं बाधक न हो और मानदण्डों का पालन किया जाए। नगरायुक्त ने बताया कि नग्नता, ड्रग्स, हिंसा या सामाजिक रुप से अनुचित संदेशों को बढ़ावा देने वाली सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रकाश व्यवस्था के लिए नये ऊर्जा उपकरणों के उपयोग को प्रोत्साहन और प्रदूषण फैलाने वाले जनरेटरों पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि अनधिकृत विज्ञापनों को हटाने के अलावा दंड भी दिया जा सकता है। विज्ञापन नीति में कहा गया है कि सरकारी या नीजि भूमि पर विज्ञापनों से होने वाली आय को नगर निगम के साथ साझा किया जाना चाहिए। ‘‘आउटडोर विज्ञापन नीति-2025’’के ड्राफ्ट पर 31 मई तक सुझाव आमंत्रित किये गए है। सुझाव मो.9258193560 पर या व्यक्तिगत रुप से स्मार्ट सिटी पहुंचकर स्मार्ट सिटी पीआरओ को प्राप्त कराये जा सकते हैं। निगम की यह विज्ञापन नीति सहारनपुर स्मार्ट सिटी की वेबसाइटhttps://www.saharanpursmartcity.com/ व नगर निगम सहारनपुर की वेबसाइटhttps://saharanpurnagarnigam.com/ पर देखी जा सकती है।  महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि विज्ञापन दाताओं एवं विज्ञापन एजेंसियों व अन्य कंपनियों तथा संस्थानों से जो सुझाव आयेंगे, परीक्षण के बाद उन्हें विज्ञापन नीति में शामिल करने का प्रयास किया जायेगा।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलित समाज से सकारात्मक एवं निरंतर संवाद स्थापित करके संगठन के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे-तनुज पुनिया