सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हुए हमले के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने धरना दे महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेवा द्वारा हमले और पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज के हो रहे उत्पीड़न के विरोध में आज राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर धरना दिया और महामहिम राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया
आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदर्शन कर धरना दिया।जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि आज जिस प्रकार से दलित और संख्यक पिछड़े और कमजोर वर्ग के लोगों का शोषण हो रहा है हत्या कर मामले को दबाया जा रहा है यह सरकार की लचर कानून व्यवस्था को प्रदर्शित करती है उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान एवं राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रूद्र सेन प्रदेश सचिव मजिहर राणा ने कहा कि 27 अप्रैल को बुलंदशहर जा रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़ में करणी सेवा के लोगों ने हमला कर वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और कई लोगों को चोट भी लगी लेकिन सरकार की ओर से अभी तक भी हमलावरों को खानापूर्ति के लिए गिरफ्तार किया गया है जो बेहद शर्म नाक है और सरकार की लापरवाही को उजागर करती है।पूर्व विधायक मनोज चौधरी को एवं पूर्व विधायक माविया अली पूर्व मंत्री विनोद तेजियां ने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान की रक्षक होने के साथ-साथ आम आदमी की दर्द को मजबूती के साथ उठाने का काम कर रही है और करती रहेगी उन्होंने महामही राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में अक्सर से कर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की औपचारिकता पूरी की गई कुछ ही मिनट में उन्हें छोड़ दिया गया जिससे प्रतीत होता है कि यह सरकार की सोची समझी साजिश थी जिस किसी रूप में सहन नहीं किया जाएगा हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और गरीब वंचित शोषित दलित पिछड़े अल्पसंख्यक समाज के हो रहे शोषण को बंद किया जाए इस मौके पर महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी पूर्व मंत्री सरफराज खान प्रदेश सचिव मंगाराम कश्यप जिला महामंत्री जितेंद्र राणा बाबा महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू रोड चौधरी सलीम अख्तर फैसल सलमानी फरहाद गड़ा चौधरी अब्दुल गफूर रूही अंजुम ममता चौधरी वासिल मुस्तकीम राणा अमित गुर्जर काशिफ अल्वी जमाल साबरी मैं महजीब खान विलास राणा सावेज मलिक हसीन कुरैशी विनोद कुमार चौधरी वासिल तोमर मोहम्मद असलम इसरार चौधरी सुदेश गुर्जर इरशाद सलमानी इरफान अलीम रवि कंबोज नदीम कुरैशी महफूज महफूज अंसारी अच्छन यादव संदीप सैनी राजेश सैनी राव साकिब कैफ कुरैशी चौधरी जुमला सिंह विसरत खान हिना सिद्दीकी जिंदी गुजर साकिब एडवोकेट केपी सिंह
0 टिप्पणियाँ