Ticker

6/recent/ticker-posts

पतंग के चक्कर मे मदरसे की छत से गिरकर 11साल के बच्चे की मौके पर मौत

 पतंग के चक्कर मे मदरसे की छत से गिरकर 11साल के बच्चे की मौके पर मौत

सहारनपुर-खतरनाक हादसा पतंग के चक्कर मे मदरसे की छत से गिरकर 11साल के बच्चे की मौके पर मौत चार बहनो का अकैला भाई था मृतक घर मे मचा कोहराम

हाफिज मुहम्मद उवेस का भतीजा अरमान मलिक उम्र 11साल पुत्र बिलाल अहमद निवासी खाता खेडी धोबी वाला मौलाना आकिल के मदरसे की छत पर खेल रहा था पतंग के चक्कर मे छत से नीचे सर के बल गिरा मौके पर ही मौत हो गई खबर सुनकर परिजनों मे मातम छा गया मृतक अरमान मलिक चार बहनो मे अकैला भाई था इस हादसे की खबर सुनकर देहात विधायक आशू मलिक पहुँचे मृतक के घर जताया दुख मृतक के पिता बिलाल व अन्य सभी परिवार वालो को इस दुख की घडी मे सब्र करने को कहा जिस जगह यह हादसा हुवा वहा मदरसे की काफी बडी छत हे जहा कोई बाऊडरी नही नही तीन जाल खुले बडे होने के कारण यह हादसा हुवा अगर छत की बाऊडरी नही कराई गई तो और भी एसा हादसा होने की सम्भावना हो सकती हे


रिपोर्ट -अमान उल्ला खान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन، राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया मार्गदर्शन