एंटी रोमियों टीमों द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों व कानूनी सम्बन्धी जानकारियां दी
सहारनपुर-पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन एवं एसपी देहात व एसपी सिटी के निर्देशन में एंटिरोमियो टीमों द्वारा जनपद में अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानो/स्कूलो व गांवो में महिलाओ/छात्राओं/छात्रो से संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न हेल्पलाईन नंबरो की जानकारी दी गयी तथा पम्पलेट वितरित की गई
नगर कोतवाली में तैनात एंटी रोमियों टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, इसके साथ ही महिला सिपाही संध्या उपाध्याय ने उन्हें सशक्त व निडर बने रहने का मंत्र भी दिया, उन्हें एहसास कराया कि एंटी रोमियों की पुलिस टीम हर पल उनके साथ और आस पास है, जनपद में एंटी रोमियों टीमों द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों व कानूनी सम्बन्धी जानकारियां युद्धस्तर दी जा रही है।
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ