वार्ड 68 मे सडके बनने का कार्य युद्ध स्थर पर
वार्ड 68 के मोहाला सराय अहमद अली मे समार्ट सिटी के अंतर्गत सभी गलियो का सड़क निर्माण कार्य सीवर लाइन का कार्य पूरा हो गया है
नगर निगम समार्ट सिटी के वार्ड संख्या 68 आली आहंग्रान मे समार्ट सिटी के अंतर्गत आज 43 वी सड़क बनकर त्ययार हो गई है वार्ड 68 मे सडके बनने का कार्य युद्ध स्थर पर हो रहा है सड़क निर्माण कार्य शुरु होने से क्षेत्रवासीयो ने निवर्तमान पार्षद हाजी इमरान सेफी का आभार जताया हैं -निवर्तमान पार्षद हाजी इमरान सेफी वार्ड 68 मे हो रहे विकास कार्यो का निरक्षण लगातार कर रहे हे और ये सभी काम इमरान सेफी की देख रेख मे हो रहे हे - ओर इस समय आदल गढ तेलियो वाला चोक सराय कलंदर बक्श और आली की चुंगी की सड़के बनाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहे हे आज आली की चुंगी पर टूटी हुई सड़क निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है इस मौके पर हामिद सैफी, सैयद आजम, जुहैब खान, समून समानी, मसरुर मलिक, रोशन टेंट वाले, नसीम मलिक, पार्षद प्रतिनिधि रिहान अली आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ