शहादत पुलिस चौकी से इस्लामिया इंटर कॉलेज मुख्य मार्ग का बनना शुरू
सहारनपुर -स्मार्ट सिटी के तहत सक्को वाली मस्जिद के पास शहादत पुलिस चौकी से इस्लामिया इंटर कॉलेज मुख्य मार्ग का आरसीसी से बनना शुरू हो गया हैं सीनियर पार्षद मन्सूर बदर व फजलुर्रहमान व हाजी गलशेर ने काम की शुरुआत करवाई
इससे पूर्व पार्षदो का एक दल नगर आयुक्त को इस मार्ग को बनवाने के लिए मिला था और अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही काम शुरू होगा आज इस कड़ी में काम शुरु हो गया मन्सूर बदर ने अधिकारियों से कहा कि काम मे गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए यह मुख्य मार्ग है और इस पर हैवी ट्रैफिक रहता है पार्षद फजलुर्रहमान ने कहा सड़के बनाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहे हे इस मौके पर हाजी सगीर,मुन्ना भाई ताज टी स्टाल,अब्दुर्रहमान सलमानी,हाजी यसुफ़,याकूब,बिलाल अंसारी,इमरान अंसारी,इनाम अंसारी,बहार ज़ुबैरी,नय्यर ज़ुबैरी,हादी ज़ुबैरी,मास्टर अतीक,फरीद अब्बास,तंज़ीम बक्शी मौजूद रहेरिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ