5 फरवरी तक गन्ने का मूल्य की घोषणा नहीं हुई तो 7 फरवरी से एक आंदोलन-तरसपाल मलिक
सहारनपुर-राष्ट्रीय लोककिसान संदेश अभियान के सहारनपुर मंडल प्रभारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक दल जिला मुख्यालय पर किसानों से पत्र लिखवाकर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे जांयगे ।यदि इसके बाद भी 5 फरवरी तक गन्ने का लाभकारी मूल्य की घोषणा नहीं हुई तो 7 फरवरी से एक बड़े आंदोलन क्या जाएगा।
किसान संदेश अभियान के सहारनपुर मंडल प्रभारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक ने पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के प्रति एकदम उदासीन है आधे से अधिक गन्ना पेराई सत्र बीत चुका है अब तक प्रदेश सरकार ने गन्ने के मूल्य की घोषणा नहीं की ।पिछले वर्ष चुनावी वर्ष होने के कारण 20 सितंबर को गन्ना मूल्य घोषित कर दिया गया था पिछले एक माह से राष्ट्रीय लोक दल अपने हाईकमान माननीय जयंत चौधरी जी के निर्देशानुसार गांव गांव जाकर किसानों से पत्र लिखा कर मुख्यमंत्री को प्रेषित कर रहा है। किसान पूरे दिन अपने खेत में मेहनत करता है रात को उसकी फसल आवारा पशु चर जाते हैं राष्ट्रीय लोकदल मांग करता है कि आवारा पशुओं का तुरंत समाधान किया जाए। श्री मलिक ने कहा यदि प्रदेश सरकार शीघ्र गन्ना मूल्य घोषित नहीं करती तो 31 जनवरी को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर किसानों से पत्र लिखवाकर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे जांयगे ।यदि इसके बाद भी 5 फरवरी तक गन्ने का लाभकारी मूल्य की घोषणा नहीं हुई तो 7 फरवरी से एक बड़े आंदोलन क्या जाएगा। इसके पश्चात रामपुर विधानसभा के ग्राम घोगरेकी में सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राव कैसर, प्रदेश महासचिव धीर सिंह, सुनील चोधरी,फरमान, हाजी नदीम, हरपाल बाल्मीकि,, राव शौकीन, मुज़ककीर राणा गुलाम अली, सतपाल कालड़ा, मोहित शर्मा, फखरुल इस्लाम, श्रवण कंबोज, रिहान प्रधान, शहजाद अली, प्रधान साबिर, शाहिद अली ,आसिफ, अली, रहमान, मसूद, हसन, शाकिर, आरिफ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ