Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस रिमाउन्ट ट्रेनिंग स्कूल और डिपो में धूमधाम से मनाया

  गणतंत्र दिवस रिमाउन्ट ट्रेनिंग स्कूल और डिपो में धूमधाम से मनाया

सहारनपुर-देश का 74वा गणतंत्र दिवस रिमाउन्ट ट्रेनिंग स्कूल और डिपो, सहारनपुर में धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर पश्चिम यूपी सब एरिया (PUPSA) मेरठ के निर्देशानुशार रिमाउंट डिपो सहारनपुर में ज़िला सैनिक कल्याण तथा पुनर्वास कार्यालय सहारनपुर तथा 194 मीडियम रेजिमेंट के सहयोग से भूतपूर्व सैनिको के सम्मान में वेटरन रैली का आयोजन किया गया । रैली में 225 भूतपूर्व सैनिक और वीर नारियों तथा उनके आश्रितों ने शिरकत की।कमांडेंट कर्नल राकेश शर्मा ने पहले शहीद स्मारक पर देश के वीरगति प्राप्त सैनिको के सम्मान मे माल्यार्पण करने के बाद डिपो परिसर मे रैली का उद्धाटन किया और उपस्थित अतिथियो का स्वागत किया। 



सभी वेटरन सैनिको को कैन्टीन,चिकित्सकीय परामर्श,दंत चिकित्सा, इन्शुरन्स सलाह तथा आँखों की जाँच इत्यादि सुविधा रैली स्थल पर उपलब्ध कराई गई।उन्हे भूतपूर्व सैनिक को मिलने वाली लाभकारी योजनाओ से अवगत कराया और उनकी समस्याओ का निवारण किया गया।इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुये कर्नल राकेश शर्मा ने सभी का स्वागत किया तथा कहा ESM रैली एक ऐसा मौक़ा है जब हमें ESM तथा उनके आश्रितों से मिलने का तथा उनकी समस्याओं को जानने का मौक़ा मिलता है।ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विवेक मिश्रा (सेवा निवृत) ने इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न पुनर्वास योजनाओं की जानकारी दी।श्रीमती विभूति शर्मा, निदेशक, फ़ैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइज़ेशन, रिमाउंट डिपो सहारनपुर ने वीर नारियो का सम्मान किया तथा उन्हे हर संभव सहयोग और सहारे का आश्वासन दिया। ज्ञात रहे रिमाउन्ट ट्रेनिंग स्कूल और डिपो  सहारनपुर, शामली,मुजफ्फरनगर जिलो मे भूतपूर्व सैनिको को सुविधाये प्रदान करता है।
                                    



 रिपोर्ट -अमान उल्ला खान




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं -चौ नीरपाल