विकास भवन में गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया
सहारनपुर विकास भवन में गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सीडीओ विजय कुमार ने ध्वजारोहण किया और कर्मचारियों को सविंधान का पालन करने की शपथ दिलाई। सीडीओ ने कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
उन्होनें कहा कि आज हम जिस पद पर कार्य कर रहें, यदि हम शासन द्वारा संचालित योजनाओं को लाभ वंचित/गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुचाने में सफल होते है तो हमारे लिए सही मायने में वही अमर शहीदों के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अमित कुमार, डीएस्टियो/डीडीओ/पीडी ने अधिकारी व कर्मचारियों से अपील की कि वे जाति,वर्ग तथा धर्म के भेदभाव को भुलाकर देश की तरक्की के लिये एक जुट होकर सक्रिय योगदान दें। हम सब को सभी लोगों के प्रति समानता का भाव रखना चाहिए। हमें अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी तथा निष्पक्षता पूर्वक करने की अपील की। इस दौरान आलोक कुमार शर्मा/ डीपीआरओ,भरत लाल गौंड ज़िला अल्पसंख्यक/वक्फ अधिकारी, आर०के०सक्सेना/मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,आशा त्रिपाठी/ ज़िला कार्यक्रम अधिकारी,अर्चना कुमारी/ ज़िला समाज कल्याण अधिकारी,विनोद कुमार शर्मा/वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी,बृजपाल सिंह,सुनील पुंडीर,नाज़िम खां,योगेश कुमार शर्मा, सलीम कौसर,अश्वनी कुमार,राकेश,दीपक राठौड़,गोपाल सिंह,सुधीर सिंह,राजेन्द्र सिंह,बबिता रानी,रीता चौधरी,संगीता,ममता,सीमा तिवारी,सुनीता,शबाना खान,नीलम, राजीव बंसल,राजेन्द्र त्यागी,शीशपाल,राकेश कुमार,संजय गौतम,मौ०अज़ीम,आनंद कुमार,कपिल,मौ०शाहनवाज़, रामनिवास,पंकज,देव भास्कर पांडे, आदि अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ