Ticker

6/recent/ticker-posts

14 व 15 मार्च को लगेगी मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी

 14 व 15 मार्च को लगेगी मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी

सहारनपुर-औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर 14 व 15 मार्च, 2023 को मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, 2023 का आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों, अर्द्धसरकारी विभागों, निजी संस्थाओं व निजी व्यक्ति द्वारा प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभाग किया जायेगा। संयुक्त निदेशक औद्योनिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र श्री सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के फल, शाकभाजी व पुष्पों के प्रदर्शों के साथ प्रतिभाग किये गये विभाग, संस्थान, व्यक्ति को विशिष्ठ अतिथियों द्वारा निर्धारित पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रदर्शनी के आयोजन से जनमानस में पुष्पों, फलों एवं शाकभाजी के प्रति जागरूकता बढेगी साथ ही किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी, इसके लिए भी उद्यान एवं अन्य विभाग द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे।


रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. शाज़िया नाज़ बनीं जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष, देवबंद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई