Ticker

6/recent/ticker-posts

देश में चल रही है भेदभाव व नफरत की राजनीति. अरशद खान

देश में चल रही है भेदभाव व नफरत की राजनीति. अरशद खान

नागल. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व झारखंड प्रभारी तथा हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीयध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान का कस्बा नागल पहुंचने पर इरफान प्रधान के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।

पंडोली रोड स्थित इरफान प्रधान के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में विचार रखते हुए अरशद खान ने कहा कि देश व प्रदेश में आज नफरत की राजनीति चरम पर चल रही है और एससी/एसटी व ओबीसी के साथ साथ मुस्लिमो के प्रति भेदभाव कर नफरत फैलाई जा रही है जिससे जनता को सावधान रहकर आगामी चुनाव में केंद्र व प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने देश में घटती मुस्लिम समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी पर चिंता व्यक्त करते हुए मुस्लिम समाज के लोगो से राजनीति के साथ साथ व्यापार के क्षेत्र में भी हिस्सेदारी बढ़ाने की बात कही तथा समाज में एकता की बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी सभी धर्मो को साथ लेकर चलती है और यही कारण है कि उन्होंने खुद मुस्लिम समाज से होते हुए भी अंबेडकर सेना का गठन किया है जिससे समाज में भाईचारा और मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने कस्बे के पंडोली रोड निवासी इरफान प्रधान को हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।इस डॉ० नासिर खान, इकबाल मिर्जा, शौकीन, काला वाल्मीकि, हसीन, इरशाद, मजीद, कालू कबाड़ी, मतीन मिस्त्री, सोनू मलिक, फुरकान कुरैशी, आबिद, गुफरान, निजाम, सलमान व सलीम गाड़ा समेत आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे


एसडी गौतम 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. शाज़िया नाज़ बनीं जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष, देवबंद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई