अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक
सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक की गयी।
जिसमें भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष /मंडल प्रभारी/ जिला अध्यक्ष सहारनपुर नुसरत साबरी ने निम्न बिंदुओं को अध्यक्षा महोदया के समक्ष रखा तोता चौक पर जो ट्रांसफार्मर नदी किनारे परिवर्तन होना था वह अभी तक नहीं हुआ जबकि वहां पर लाइन और खम्बे लग चुके हैं ट्रांसफार्मर बीच सड़क पर होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है ।शकलापुरी रोड पर जो बस्तीया है वहां की लाइट देहाती है जिस करण वहां के क्षेत्र वासियों को 3- 4 घंटे लाइट मिल पा रही है अध्यक्षा जी से प्रार्थना है वहां की लाइट शहरी कराई जाए ताकि वहां पर रहने वाले एवं व्यापार उद्योग करने वालों को परेशानी का सामना ना करना पड़े अब वह इलाका नगर निगम की परिधि में आ गया है इसलिए वहां पर सुविधा भी उसी प्रकार दी जाए।पुरानी चुंगी से खुमरान रोड पर डिवाइडर लगाया गया जिनकी वजह से उधर से गुजरने वालों को बड़ी परेशानी होती है और जाम की स्थिति बनी रहती है अध्यक्ष जी से अनुरोध है डिवाइडरो की संख्या कम करी जाए और उस रोड को वनवे कराया जाए। कम से कम दो जगह पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं जो कि इस रोड पर दो स्कूल भी हैं जिसकी वजह से अप्रिय घटना होने का खतरा बना रहता है।नौ गजा पीर से सहारनपुर की ओर डिवाइडर बनाए गए हैं उन पर अभी तक ना तो कोई लाइट की व्यवस्था है रात्रि काल में और ना ही रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं रात को उधर से आने जाने वालों को बड़ी परेशानी होती है एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है कृपया लाइटिंग की व्यवस्था कराई जाए एवं रिफ्लेक्टर लगाए जाए ताक लोगों को परेशानी ना हो सके।फुल खुमरान पर बिजली विभाग द्वारा एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जो सड़क के किनारे रख दिया गया हमारा अनुरोध है उसको पांव धोई नदी की ओर सलेब डलवा कर उस पर रखने की व्यवस्था हो क्योंकि उससे अप्रिय घटना होने खतरा बना हुआ है ।नवीन नगर ने जो बच्चा पार्क है उसकी सफाई कराई जाए तथा उसमे बच्चों के लिए झूले लगवाए जाएं और सौंदर्यीकरण कराया जाए ताकि बच्चे उस पार्क का लाभ उठा सकें। पुल खुमरान पर शौचालय का निर्माण कराया जाए जो कि पहले भी वहां पर शौचालय होता था जो पुल के चौड़ीकरण के कारण तुड़वा दिया गया था । बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निम्न कार्यों में गति लाने के लिए कहां गया ।बैठक में भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के जिला कोषाध्यक्ष कनिष्क जैन जी तथा जिला उपाध्यक्ष मोनू राणा जी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ