Ticker

6/recent/ticker-posts

गुणवत्ता में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त-मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार

गुणवत्ता में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त-मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार

सहारनपुर- मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार  द्वारा तहसील बेहट निर्माणधीन स्पोर्टस कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मल्टीपरपज हॉल एवं आवासों में नीव का कार्य प्रारम्भ होना पाया गया। निरीक्षण के दौरान अधोहस्ताक्षरी को पुनरीक्षित एस्टीमेट स्वीकृति के बाद भी निर्माण कार्य की गति धीमी पायी परियोजना प्रबन्धक | को निर्माण कार्य की गति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षणा में यह भी देखा गया कि हॉस्टल के पीछे बनाये जा रहे स्टाफ क्वार्टर की नीव कार्य कराये जाने हेतु नदी से ही रेत उठाकर नीव का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। स्टोन क्रेशर से नियमानुसार रेत आदि लाकर नीव निर्माण नहीं किया गया है। परियोजना प्रबन्धक को मौके पर ही प्रयुक्त किये जा रहे निम्न कवालिट के रेत का प्रयोग निर्माण कार्य में इस्तमाल नहीं किये जाने के निर्देश दिये। हॉस्टल का भ्रमण करने पर पाया गया कि हॉस्टल की खिड़कियों पर अभी तक ग्लास नहीं लगाये गये है। हॉस्टल के अन्य कक्षों के निरीक्षण करने पर साफ-सफाई नगण्य पाई गयी। जनपदीय नोडल अधिकारी के भ्रमण के उपरान्त भी वर्तमान में निर्माणधीन कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति में कुछ विशेष कार्य होना परिलक्षित नहीं हुआ है। परियोजना प्रबन्धक को समयान्तर्गत उक्त कॉलेज का निर्माण कार्य मानकों के अनुसार पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये ।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत असगरपुर में खेतों की सुरक्षा हेतु कराये जा मनरेगा योजनान्तर्गत मिट्टी भराव व तटबन्ध कार्य का निरीक्षण किया गया। मौके पर कार्य चालू स्थिति में पाया गया। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य किसानों की मांग के आधार पर भूमि का कटाव रोकने हेतु तैयार किया जा रहा है। बरसात के समय नदी में अत्याधिक पानी आ जाने के कारण किसानों की उपजाऊ भूमि का कटाव हो जाता है उसकी रोकथाम हेतु तटबन्ध कार्य कराया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि उक्त कार्य नियमानुसार पूर्ण कराये और कार्य के पूर्व एवं बाद के फोटोग्राफ पत्रावली पर सुरक्षित रखे ताकि भविष्य में उक्त कार्य को पी०पी०टी० के रूप में प्रस्तुत किया जा सकें। उक्त कार्य पर श्रमिकों के पास जॉबकार्ड नहीं मिले। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सभी श्रमिकों को कार्यस्थल पर जॉबकार्ड लाने हेतु प्रेरित किया जाए।
 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हवन यज्ञ करने से मन शांत व वातावरण होता है शुद्ध.-डॉ. नितिन कुमार