फोटो खींचे-वीडियो बनाएं और पुरस्कार पाएं
सहारनपुर- यदि आपको फोटोग्राफी या क्रिएटिव वीडियोग्राफी का शौक है तो शहर के ऐतिहासिक स्थलों, शहर में बनाये गए स्मार्ट पार्कों आदि की फोटोग्राफी कीजिए और इनाम पाइए। सभी विजेताओं को एक समारोह में नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
स्मार्ट सिटी सहारनपुर द्वारा स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्याधिकारी/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के दिशा निर्देशन में ‘मेरा शहर, मेरा गौरव’ विषय पर एक फोटोग्राफी, शाॅर्ट रील्स और वीडियोग्राफी (शाॅर्ट वीडियो) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए ई-लाइब्रेरी, स्मार्ट सिटी के तहत शहर में बनाये गए स्मार्ट पार्क, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, शहर में विभिन्न स्थानों पर लगायी गयी डिजिटल स्क्रीन, विभिन्न स्थानों पर बनाये गए सेल्फी प्वाइंट, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, व स्वच्छ भारत के अतिरिक्त सहारनपुर के ऐतिहासिक स्थल ‘मेरा शहर, मेरा गौरव’ विषय की थीम रखी गयी है। स्मार्ट सिटी के कंपनी सचिव शंकर तायल ने जानकारी देते हुए बताया कि फोटोग्राफी, शाॅर्ट रील्स और शाॅर्ट वीडियोग्राफी प्रतियोगिता के तहत स्मार्ट सिटी द्वारा दी गयी उक्त थीम पर प्रतिभागियों को अपनी फोटो, रील्स और वीडियो भेजनी है। फोटो डीएसएलआर कैमरे के अलावा मोबाइल से भी खींची जा सकती है। फोटो जेपीजी फाॅर्म में भेजनी है। इसके अलावा शाॅर्ट रील्स 20 से 30 सैकेंड और शाॅर्ट वीडियो एक-दो मिनट की हो सकती है। प्रतियोगिता में प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 22 फरवरी रखी गयी है। स्मार्ट सिटी के इंस्टाग्राम, फेसबुक व ट्वीटर पेज पर डाले गए लिंक पर भी प्रतियोगिता का विवरण उपलब्ध है। तायल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के पुरस्कार वितरण समारोह में तीनों श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9258193572 व 9258193566 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ