Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस टीम ने दुकान से चोरी करने वाले किए गिरफ्तार

पुलिस टीम ने दुकान से चोरी करने वाले किए गिरफ्तार

सहारनपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम ने आज एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को दुकान से चोरी किए हजारो के लोहे के सामान सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

इंस्पेक्टर सनुज यादव की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह,संजय गिरी ने मय हमराही फोर्स हेड कांस्टेबल पोपीन एवम कांस्टेबल विक्रांत के सहयोग से एक चैकिंग के दौरान दो शातिर चोरों मेहरबान उर्फ रहमान पुत्र मामू एवम मुजम्मिल पुत्र फजलुर्रहमान दोनों ही निवासी ग्राम सरकडी शेख को भारी मात्रा में लोहे के चोरी के सामान के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि यह वही शातिर चोर है,जो दिन में दुकानों की रेकी कर मोका देखकर दुकानौ को चोरी का निशाना बना लिया करते थे,जिन्हें समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है।

 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन، राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया मार्गदर्शन