Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना नागल पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज

थाना नागल पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज

नागल. वरिष्ट पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा द्वारा अपराधी की रोकथाम व वांछित वारंटी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार के अभियान के दौरान एसपी देहात सूरज रॉय व क्षेत्राधिकार रामकरण सिंह के कुशल निर्देशन में थाना निरीक्षक सूबेसिंह यादव के नेतृत्व में थाना पुलिस ने गत दिनों चोरी हुई ट्रॉली को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते दिनों चोरी हुई ट्रॉली का थाना नागल में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। ब्लॉक चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक आईसर ट्रेक्टर सिल्वर कलर व चोरी की ट्रॉली के साथ चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सोनू पुत्र श्याम सिंह, राहुल सैनी पुत्र रामनाथ सैनी व विकास पुत्र विक्रम सैनी निवासीगण सरसीना थाना नागल जिला सहारनपुर व अमित पुत्र रामपाल सैनी गांव खेड़ा खुर्द थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना निरीक्षक के साथ साथ एसआई अश्वनी शर्मा, एसआई अशोक मिश्रा, एसआई धनपाल, हैड कांस्टेबल राजीव पंवार व सुनील राणा शामिल रहे।


मनसब अली परवेज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन، राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया मार्गदर्शन