70 बालिकाओं/महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए "अनन्ता" कार्यक्रम
सहारनपुर-अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एवं बेटी पढाओ एवं बेटी बचाओ के अन्तर्गत विकास भवन, सहारनपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ / बालिकाओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी, सहारनपुर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, खेल, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की 70 बालिकाओं/महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए "अनन्ता" कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्मानित कर महिलाओं को इस तरह के कार्य में अधिक से अधिक आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत एकल कन्या के अभिभावक को सम्मानित किया गया जिन्होने भारतीय समाज एवं परिवार में लड़कों की श्रेष्ठता के मिथक को तोड़ा है और बेटियों को बेटो के समान पालन पोषण कर उन्हे प्रत्येक क्षेत्र में अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती आशा त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती शिवांका गौड, जिला मलेरिया अधिकारी व श्री अनिमेष जिला क्रीडा अधिकारी, सहारनपुर श्रीमती नेहा महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती रूपा हरित जिला समन्वयक एवं श्रीमती रोबिन सैनी, जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र, सहारनपुर, श्रीमती एकता शर्मा, संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना साहनी, सामाजिक कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई, सहारनपुर, तथा समस्त जिला प्रोबेशन कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ