राष्ट्रीय लोक दल ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर -पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता हकीकत नगर चौक स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए जहां से वह जुलूस के रूप में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मुख्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने 5 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी सहारनपुर श्री रामजी लाल को सौंपा।
धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राव कैसर एवं प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने कहा की हाल ही में हुई बरसात एवं ओलावृष्टि से किसान को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान पहले ही कर्ज के तले दबा है अब बेमौसम हुई बरसात ने उसकी रीड की हड्डी तोड़ने का काम किया है उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश को राहत के नाम पर एक पैसा भी ना देना सरकार के सौतेले रवैया को दर्शाता है आकाशीय बिजली गिरने से जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हे भी ₹ 20 -20 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की एवं परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। प्रदेश सचिव रजनीश चौहान एवं अय्यूब ने किसानों के हर तरह के कर्जा माफ करने की मांग की।भूरा मलिक एवम रमेश चौहान ने फसल बीमा योजना के तहत किसानों को त्वरित लाभ पहुंचाए जाने की बात रखी। रविन्द्र गुर्जर एवम सतपाल कालड़ा ने आम का बौर बाग में गिर जाने से आम के किसानों के लिए भी नुकसान की भरपाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों में मंजुल चावला, शौकीन राणा, पंकज चौधरी, गजेंद्र चौधरी, राव फरमान, विक्रम सिंह गुर्जर ,प्रवीण धनगर, मांगेराम त्यागी, तेलु राम, महावीर सैनी, प्रधान कालूराम, गुलरेज, नीरज कुमार, चौधरी राजेश, जसमेर प्रधान, प्रवेश कश्यप, अंकित चौधरी, जबर सिंह ,विपुल चौधरी, राव जावेद ,सान्ना चौधरी, चौधरी जबर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ