भूखे को खाना खिलाये बहुत सारा सुकून पाये:- ख़्वाजा सुल्तान अंजुम
सहारनपुर-खाना हम सबकी ज़िंदगी की एक ज़रूरत है, ईश्वर/अल्लाह ने हम इन्सानों को इतना समृद्ध बनाया है की हम अपने जैसे दूसरे इन्सानों की मदद करें ताकि कोई भूखा, प्यासा न रहे। शायद ये ईश्वर/अल्लाह का हमारी इंसानियत का इम्तिहान लेने का एक तरीका है की हम कितने बेसहारा लोगों की मदद करते हैं। हमारी संस्था '' नेशनल इंटीग्रेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी मोहल्ला शीराज़ान मित्रीबान के कैम्प कार्यालय पर रोज़ाना असहाय व ग़रीब लोगो को 32 वर्षों से खाना खिलाने की व्यवस्था करती आ रही है
शबे बारात व होली के आपसी सौहार्द पर ख़्वाजा सुल्तान अंजुम नासरी,साबरी सोसायटी अध्यक्ष के संरक्षक में साथी हाथ बढ़ाना अभियान ने एक कदम उठाया है। जो कि शहर की सड़कों पर निवास करने वाले असहाय गरीब लोगों को खाने के पैकेट वितरण व खिलाया। नेशनल इंटीग्रेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष ख़्वाजा सुल्तान अंजुम नासरी,साबरी ने कहा कि हम सब को ईश्वर/अल्लाह ने एक जैसा बनाया है, अगर आप भी किसी की मदद करने के योग्य हैं तो ज़रूर कीजिये। ये आपको बहुत सुकून देगा। किसी भूखे को खाना खिलाना किसी भी धार्मिक कार्य से बड़ा पुण्य है। और अगर आप मदद करना चाहते हैं तो हम इसमे आपकी मदद करेंगे, आप हमारे साथ मिलकर, थोड़ा सा दान करके इस इंसानियत और पुण्य से भरे कार्य का सुकून पा सकते हैं। अंत मे शबे बारात के मौके पर दुनिया से जा चुके लोगो के लिए दूआये मग़फ़िरत की।इस दौरान वसीम अहमद सुल्तानी, मुजाहिद हुसैन सुलतानी,आलिम सुलतानी,यासिर सुलतानी,अरशद सुलतानी,जावेद सुलतानी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ