Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने भाजपा का असली मुखौटा जनता के सामने बेनकाब किया-चौ नीरपाल सिंह

 पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने भाजपा का असली मुखौटा जनता के सामने बेनकाब किया-चौ नीरपाल सिंह

सहारनपुर- शाकुंभरी विहार कालोनी में बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ किसानों के हमदर्द नेता हैं।भाजपा की केंद्र सरकार उन्हें परेशान या झूठे मुकदमों में फसाने की हिमाकत ना करें अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

 चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने भाजपा का असली मुखौटा जनता के सामने बेनकाब किया है।अब जनता को समझ जाना चाहिए कि भाजपा कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकती हैं।उन्होंने इनके कारनामों को उजागर करके देश की जनता की आंखे खोलने का काम किया है।आने वाले समय में फैसला जनता की अदालत में होगा।जनता वोट की चोट से जवाब देगी। प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर  ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के साथ केवल जाट बिरादरी ही नही है बल्कि सारी किसान बिरादरी साथ खड़ी है।देश का नौजवान साथ खड़ा है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगराज बालियान, चौ सतवीर घिस्सा ने कहा कि सतपाल मलिक ईमानदारी छवि वाले लोकप्रिय नेता हैं भाजपा उनकी छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रही है जो हम होने नही देंगे इस दौरान चौ अरविंद मलिक,नरेंद्र सिरोही, सतीश चौधरी,बृजपाल सिंह,राजदीप ढाका,अनुज वर्मा,विनय तोमर,प्रदीप मलिक,सूरज चौहान,देवेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह,योगेश आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद