अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी दिवस और 30वे स्थापना दिवस का भव्य आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
महापौर डॉ अजय कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन मैं कहा कि भाजपा केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा सदैव व्यापारियों को सम्मान की दृष्टि से देखते है और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए दृढ़ संकल्प है व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा उचित वातावरण तथा बिजली की पूर्व के वर्षो के सापेक्ष बहुत बेहतर स्तिथि स्पष्ट करती है। एस पी सिटी ने भी अपने संबोधन में सहारनपुर के व्यापारियों की जमकर तारीफ करते हुए व्यापारियों का धन्यवाद किया और कहा कि आम जनता की सुरक्षा के लिए जी जान से प्रयास करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला वरिष्ठ महामंत्री/ महानगर प्रभारी श्री अनित गर्ग ने कहा कि राज्य कर विभाग में निचले स्तर के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए व्यापारी प्रतिनिधित्व जिला निगरानी कमेटी बनाई जाए तथा इंस्पेक्टर राज को समाप्त किया जाए।जिला महामंत्री हर्ष डाबर ,महानगर अध्यक्ष स. गुरमेहर सिंह ने अपने संबोधन मैं जी एस टी की विसंगतियों को दूर करने की मांग रखी तथा कहा व्यापारी समाज देश की अर्थव्यवस्था का प्रहरी है। जिला कोषाध्यक्ष अश्वनी अरोरा जी और युवा जिलाध्यक्ष,देवांश गांधी, बेहट अध्यक्ष वशिष्ठ गुप्ता,चिलकाना अध्यक्ष यूसुफ कुरैशी ने अपने संबोधोनो मैं अधिकारियों के भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चलाने और घेराव करने की बात कही।कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महामंत्री हर्ष डाबर और गौरव सैनी ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश कालरा जी,केतन विरमानी विनीत विरमानी,रजत मित्तल, स.तरनजीत सिंह बग्गा, मनोज चिटकारा ,अमर दीप सिंघल,शांतनु ठकराल,राजेश ग्रोवर, शशांक भाटिया, सुबोध भाटिया,हिमांशु धवन,अक्षत त्यागी,चंदन कालरा,राजन अरोरा,नरेंद्र गर्ग,भारत भूषण अग्रवाल,अमित जैन, मो आरिफ खान,नवीन गुप्ता बॉबी,असद सैफी तरुण गोयल,कपिल डावर,और सैकडो व्यापारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ