Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने एडीओ पंचायत अनिल कुमार को सौंपा ज्ञापन

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने एडीओ पंचायत अनिल कुमार को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- आगामी पेराई सत्र में गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बीडीओ की गैरमौजूदगी में एडीओ पंचायत अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि अत्यधिक वर्षा के चलते क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में जल निकासी और सफाई की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए। इतना ही नहीं बरसात के कारण पशु खुरपका व मुंहपका आदि बीमारी से पीडि़त है, उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। ज्ञापन में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे बेसहारा पशुओं को गौशाला छोड़े जाने, गांवों में पेयजल आपूर्ति को बनाई गई टंकियों में आपूर्ति सुचारू किए जाने, पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सडक़ों को दुरुस्त किए जाने, गांवों के बीच कोल्हू का संचालन करने वाले लोगों पर कार्रवाई किए जाने, किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र दिलाए जाने आदि मांगें की गई। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष चौधरी ललित कुमार, दीपक त्यागी, नवीन चौधरी, ईश्वर चंद आर्य, चौ. ठाठ सिंह, केहर सिंह, जितेंद्र कुमार, सरताज, अनूप सिंह यादव, सचिन, तसव्वुर अली, सत्तार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने एडीओ पंचायत अनिल कुमार को सौंपा ज्ञापन