भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने एक ज्ञापन बीयो एग्रीकल्चर को सोपा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचयात जिला के बलियाखेड़ी ब्लॉक में आयोजित की गयी जिसमे किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन बीयो एग्रीकल्चर को सोपा गया
जिसमें मुख्यतः बिंदु निम्न प्रकार रहे आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाया जाएप्रत्येक गांव में नमामि गंगे जल मिशन के अंतर्गत गांव के सभी सड़के टूटी पड़ी हुई है जिनको ठीक करने का कार्य किया जाएआने वाली 25 सितंबर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत के लिए भी विचार विमर्श किया गया जिसमें काफी लोग उपस्थित रहे युवा जिला अध्य्क्ष पुनित चौधरी, जिला अध्य्क्ष नरेश स्वामी, तहसील अध्य्क्ष कुलवीर चौधरी, देवन्द्र चौधरी,नगर अध्य्क्ष छुटमलपुर अनुज शर्मा,युवा ब्लॉक अध्यक्ष मोहित चौधरी, ब्लॉक अध्य्क्ष अनिरुद्ध राणा,हरपाल सिंह,धीर सिंह,नीटू चौधरी,अमनपाल जी,आदि काफी लोग रहे
0 टिप्पणियाँ