यदि मांगे नहीं मांगी गई तो होगा आंदोलन -चौ नीरपाल सिंह
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि मंडल के तीनों जिलों की चीनी मिलों पर किसानों का गन्ने का करोड़ों रुपए बकाया है।वो तुरंत मिलना चाहिए। बाढ़ में किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है प्रशासन ने कोई मुआवजा नहीं दिया है।और ना ही घोषणा के बाद ट्यूबवेल के बिजली बिल माफ नहीं किए गए।चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि शहर में जल भराव व बाढ़ से गरीब लोगो के घरों की छत व दीवारों में दरारें पड़ गई किसी को भी अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है।लाखो युवा बेरोजगार घूम रहा है नोकरी नही है सरकार को युवाओं के बारे में ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।खेल स्टेडियम की खस्ता हालत की भी शिकायत की गई। चौ अर्जुन सिंह, चौ अरविंद मलिक,कमल सोनकर ने कहा कि पूरे जिले में नकली दूध,मावा,पनीर,घी,मिठाईयां धड्डले से बिक रही है जनता को अधिकारियों की मिली भगत से जहर बेचा जा रहा है।इस पर तुरत लगाम लगनी चाहिए। इस दौरान चौ हरेंद्र सिंह,सरदार परमजीत सिंह, चौ युद्धवीर सिंह, चौ जगपाल सिंह,प्रदीप छोटा, मो शाहिद,तस्लीम अहमद,राजेश गुर्जर,दीपक जाटव आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ