जे वी जैन कॉलेज में शिक्षक दिवस समरोह का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जे वी जैन कॉलेज में लाइब्रेरी कांफ्रेंस हॉल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस समरोह का आयोजन किया गया ।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि संघ के विभाग संघचालक राकेश वीर सिंह, मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रचारक प्रवीर, प्रबंध समिति अध्यक्ष आई सी जैन, सचिव मोहित जैन व प्राचार्य डॉ हरिओम गुप्ता ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
समरोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रवीर जी ने शिक्षक दिवस की आवश्यकता व शिक्षको के जीवन में महत्व विषय पर अपने विचार रखे उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारो को भी उपस्थित शिक्षको व छात्रों के बीच रखा ।प्रबंध समिति अध्यक्ष आई सी जैन ने समस्त शिक्षको से एक साथ चलकर महाविद्यालय को आगे बढ़ाने और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का आवाहन किया ।अंत में प्राचार्य डॉ हरिओम गुप्ता ने सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया ।कार्यक्रम का संचालन एलएलबी के छात्र मोहित शर्मा ने किया ।छात्र वन्दन कौशिक ने शिक्षको के प्रति कृतज्ञता प्रकट की व सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामना संदेश दिया ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ