Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर की महिला खिलाडियों को रणजी टीम का कोच नियुक्त किया

सहारनपुर की महिला खिलाडियों को रणजी टीम का कोच नियुक्त किया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जनपद का क्रिकेट और खिलाडी लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं।सहारनपुर की लड़किया भी लडको से पीछे नहीं इसी क्रम में जिले की दो क्रिकेट खिलाडियों निशु चौधरी पुत्री हरबीर सिंह,ग्राम झबीरण,सरसावा और शशि माथुर पुत्री जयवीर सिंह, नानोता का चयन  यूपी सीनियर महिला रणजी क्रिकेट टीम में हुआ और जिले की सीनियर खिलाड़ी रही भावना तोमर को रणजी  टीम का कोच नियुक्त किया  गया है,

इस उपलब्धि पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट  क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।गुरुवार को एसडीसीए के चैयरमैन मौ.अकरम ने  बताया कि यूपी सीनियर महिला टीम का पहला मैच 19 अक्टूबर से  30 अक्टूबर तक T - 20 मैच की लीग वडोदरा में पहला मैच सौराष्ट्र  से होगा। लीग मैचेज के बाद नॉकआउट दौर के मैचेज बड़ौदा में होंगे,

एसडीसीए चैयरमेन मौ अकरम ने चयनित खिलाडियों को उज्जवल भविष्य की कामना। उन्होंने कहा जिले में  महिला क्रिकेट को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, जिले की पूर्व रणजी खिलाड़ी ,लेवल 2 कोच भावना तोमर को यूपीसीए द्वारा रणजी टीम का कोच नियुक  करने पर बहुत बहुत बधाई, ये पूरे जिले के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है, महिला क्रिकेट को इससे बहुत बढ़ावा मिलेगा,भावना तोमर इससे पहले सेंट्रल जोन की कोच रह चुकी है, जिसमे टीम विनर रही थी

इस कामयाबी पर एसडीसीए के पदाधिकारियों  अमर गुप्ता,साजिद उमर, राजीव गुप्ता,राजकुमार राजू , पुण्य गर्ग ,सत्यम शर्मा , सैयद मशकूर, परविंदर सिंह , पाली कालड़ा , रवि सिंघल , योगेश गुप्ता , अमित सेठी ,राजीव गोयल (टप्पू) , रणधीर कपुर , विनय  कुमार , सचिन सैनी , रविश राठी, भावना तोमर, राजशेखर , अर्जुन सिंह , शोएब, अर्जुन चौहान ,अक्षय चौहान, मुजीब रहमान,मृदुल गर्ग व खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शहीद वीर अब्दुल हमीद मैमोरियल शिक्षा एवं सामाजिक समिति के तत्वावधान में मनाया गया शहीद अब्दुल हमीद का शहीदी दिवस