Ticker

6/recent/ticker-posts

इमरान सेफी की कोशिशो से नालियो का निर्माण कार्य शुरू

इमरान सेफी की कोशिशो से नालियो का निर्माण कार्य शुरू 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- वार्ड 68 आली अहंग्रांन के लोकप्रिय पार्षद हाजी इमरान सेफी की मेहनत ओर उनकी कोशिशो से आज दिनाक 30-01-2024 को पूरे माई के ताकिये की नालीयो का निर्माण कार्य आज से शुरू करा दिया गया हे ।

आपको को बता दे की स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य पहले ही हो चुका हे नालिया खराब हो गई थी। जिस कारण बरसात के दिनो मे माई के ताकिये मे पानी भर जाता था आज इमरान सेफी की कोशिशो से नालियो का निर्माण कार्य शुरू हो गया हे।आपको बता दे ये कार्य समार्ट सिटी से नही नगर निगम दुआरा कराया जा रहा हे। सेक्टर वासियो ने  महापोर डा0 अजय कुमार ,पार्षद हाजी इमरान सैफी,का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर राव वसीम, हामिद सेफी, मतलुब अब्बासी, बाबू नोशा अब्बासी, बिल्लू भाई,एहतेशाम अब्बासी आदि लोग उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन