सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
रिपोर्ट-अनुप धीमान
सहारनपुर-जनपद न्यायालय में शुक्रवार को समारोहपूर्वक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे उनके सम्मान व अधिकार को लेकर पूरी मजबूती के साथ कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश बबीता रानी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपार्चन कर किया। उन्होंने कहा कि वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए बार व बेंच के बीच बेहतर समन्वय बने रहने की जरूरत है। बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड ने कहा कि वादकारियों को न्याय के लिए बार बार न्यायालय का चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए सभी को पूरी तरह से गंभीर रहना होगा। जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी ईमानदारी के साथ करेेंगे। राजीव गुप्ता ने अध्यक्ष, निशांत त्यागी ने महासचिव, दीपक चौधरी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गौरव शर्मा ने कनिष्ठ उपाध्यक्ष, नितिन धीमान ने कोषाध्यक्ष पद, ऋषि रंजन राणा ने सह सचिव, योगेश कुमार कांबोज ने वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, सचिन कुमार और जूबी ने कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, जमाल साबरी ने सहसचिव और रोशनी ने सदस्य वरिष्ठ कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण की।कार्यक्रम को हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश परिवार नरेंद्र कुमार, मोटर एक्ट पीटरसन अधिकारी अजय कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता विशंभर सिंह पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष अरविंद शर्मा आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर कई अधिवक्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ